बदमाशों ने शिक्षिका का मोबाइल छीन कर बैंक खाता किया खाली

 

न्यूज डेस्क। सीतापुर जनपद के महमूदाबाद बिसवां मुख्य मार्ग पर घर जा रही शिक्षिका का बाइक सवार टप्पेबाजों ने मोबाइल छीन लिया। देर रात शिक्षिका का बैंक अकाउंट भी खाली कर दिया गया। शिक्षिका बिहार में तैनात है। छुट्टी के दौरान वह आवश्यक कार्य से घर आई थी।

 

पीड़िता ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्जकर शिक्षिका का सीडीआर निकलवाने के साथ मामले की जांच कर रही है।
महमूदाबाद के पचदेवरी की प्रज्ञा सिंह की बिहार के पूर्णिया जिले में शिक्षक पद पर तैनाती है।

 

सोमवार की शाम करीब पौने सात बजे प्रज्ञा महमूदाबाद से ई-रिक्शा से अपने गांव पचदेवरी जा रही थीं। शिक्षिका के मुताबिक बिसवां मार्ग पर ऋषभ देव जैन मंदिर के पास बाइक सवार टप्पेबाज उनका मोबाइल छीनकर भाग गए। मोबाइल से ऑनलाइन माध्यम से टप्पेबाजों ने 92 हजार 815 रुपए का भुगतान भी कर लिया।

 

प्रज्ञा ने मंगलवार को कोतवाली पहुंच कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि टप्पेबाजों के खिलाफ केस दर्जकर मामले की जांच की जा रही है। मोबाइल नंबरों का सीडीआर निकलवाने के साथ खाते का विवरण भी निकलवाया जा रहा है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

More From Author

You May Also Like