आठवें वेतन आयोग की मांग पर रेल कर्मियों की गेट मीटिंग

लालगंज (रायबरेली)। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर शुक्रवार को रेल कोच फैक्ट्री मेंस यूनियन के कर्मचारियों ने गेट नंबर दो पर शाम 5.30 बजे गेट मीटिंग की। इस दौरान कर्मचारियों ने 1968 में पठानकोट में शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि दी।

यूनियन नेता रोहित मिश्र ने कहा कि सरकार ने अब तक आठवें वेतन आयोग का औपचारिक गठन नहीं किया है। घोषणा के बाद भी अधिसूचना जारी न होना कर्मचारियों के साथ अन्याय है। उन्होंने सरकार से आयोग की अधिसूचना तुरंत जारी करने की मांग की।

विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। इनमें राकेश तिवारी, मनोज कुमार, बलराम यादव, अनिल यादव, आलोक शुक्ल, संजीव शिरोमणि, सुरेश यादव, कृष्णपाल और लोकनाथ सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

More From Author

You May Also Like