Categories:
अपराध
सास ससुर पर पिटाई का आरोप
ऊंचाहार-घरेलू विवाद में महिला ने सास व ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।
पूरे चरई मजरे पुरबारा गाँव निवासी सुनीता का कहना है कि शनिवार की रात वो घर पर खाना खा रही थी, आरोप है कि इसी दौरान सास व ससुर एकजुट होकर आये और डंडे से उसे मारपीट कर घायल कर दिया, पड़ोसियों के बीचबचाव के बाद वो लोग माने, रविवार को पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सियाराम राजपूत ने बताया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी ।