सड़क हादसे में एक की मौत, पांच गंभीर

सलोन: धरई कोडरी मार्ग पर गुरुवार को देर रात भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।जब कि पांच लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए।जिनमे से चार लोगों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है।कोतवाली अंतर्गत पूरे जोधी निवासी मजरे मटका निवासी जाहिद अली(38)पुत्र रसूलबक्स अपनी पत्नी महरून निशा समधन शायरा बानो और नाती नाहिद(डेढ़ साल) के साथ नेवादा से निमंत्रण से घर लौट रहे थे।
दूसरी तरफ से हरिश्चंद्र पुत्र मातादीन अपने भांजे राजेश निवासी लालू पट्टी संग्रामगढ़ के साथ बेटी की शादी का निमंत्रण देकर घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक धरई कोडरी मार्ग पर दोनों बाइक सवारों की आपस मे हुई जबरजस्त भिड़ंत में जाहिद अली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि बाइक सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलो को तत्काल एम्बुलेंश से सीएचसी सलोन में भर्ती कराया गया।चिकित्सक डॉक्टर सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया की महरून निशा, शायरा बानो और दूसरी तरफ से हरिश्चन्द्र, राजेश को जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
बच्चे की हालत स्थिर है।युवक को मृत अवस्था में सीएचसी लाया गया था।कोतवाली प्रभारी जितेंद प्रताप सिंह ने बताया कि धरई कोडरी मार्ग पर हुए हादसे में पांच लोगों के घायल होने एवं एक युवक की मृत्यु हुई है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like