Categories: अपराध

महिला को चारपाई में बांध बदमासों ने की लूटपाट, दहशत में ग्रामीण

न्यूज़ डेस्क : रायबरेली नसीराबाद के चंदाबाहीपुर गांव निवासी नीरज की पत्नी सोनम सोमवार की रात घर पर अकेली थी। देर रात करीब साढ़े 11 बजे महिला भोजन करके सो गई। पीछे से दीवार फांदकर तीन अज्ञात बदमाश अंदर घुसे। उन्होंने पहले महिला को चारपाई में बांध दिया और उसके नाक की नील व पैरों की पायल उतार ली। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे 10 हजार रुपये नकद व लगभग 50 हजार रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात उठा ले गए।

महिला के चिल्लाने पर पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और उसे खोला। महिला ने पूरी घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्राम प्रधान अनिल यादव ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी बालेन्दु गौतम मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू किया।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर रही है। चोरी की घटना होने की जानकारी पर ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि बदमाश फिर किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। हालांकि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ‌

More From Author

You May Also Like