Categories: अपराध

बदमाशों का तांडव, अधेड़ की हत्या कर की लूटपाट

न्यूज़ डेस्क: बदमाशों के बुलंद हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बीती रात घर में अकेले सो रहे अधेड़ की हत्या कर बदमाशों ने घर में लूटपाट की और भगा निकले। सुबह घटना की जानकारी होने पर परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के न सभा ग्राम सभा में बीती रात उमाशंकर के घर में बदमाशों ने धावा बोला। रविवार को घर के सभी सदस्य एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे घर में अकेले उमाशंकर ही सो रहे थे। रात को घर में घुसे बदमाशों ने उमाशंकर के हाथ पैर बांध दिए और लूटपाट की। ग्रामीणों का कहना है कि बदमाशों ने लूटपाट के बाद उमाशंकर की पीट-पीट कर हत्याकर दी है।

हत्या और लूटपाट की घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करदी है। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का पहना है कि पुलिस रात्रि कैसे करती तो ऐसी घटना ना होती।

More From Author

You May Also Like