Categories:
अपराध
नाबालिग छात्र ने लगाई फांसी हुई मौत
नागेश त्रिवेदी रायबरेली
रघुराय गंज गांव निवासी एक नाबालिक छात्र ने बुधवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को गुरुवार की सुबह मामले की जानकारी हुई। पुलिस ने शव को हुक से नीचे उतरवाया कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उक्त गांव निवासी विशाल राना बेनी माधव सिंह इंटर कॉलेज शंकरपुर में कक्षा आठ का छात्र था। पिता राकेश कुमार ने बताया है कि नित्य की भांति परिवार के साथ शाम के समय खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह पढ़ाई करने के लिए आवाज़ लगाई गई। जिस पर कोई जवाब ना मिलने पर आशंका हुई।
कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस के आने पर शव को कमरे से बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।