Categories:
हादसा
करंट की चपेट में आया बिजली विभाग का कर्मी, हालत गंभीर
न्यूज़ डेस्क: खराब बिजली को दुरुस्त करते समय एक युवक अचानक करंट की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया युवक को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होता देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सरेनी विकासखंड क्षेत्र के लखनपुर गांव का रहने वाला रविवार को खराब लाइन को दुरुस्त कर रहा था। तभी अचानक वह करंट की चपेट में आ गया और नीचे आ गिरा। ग्रामीणों ने उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने युवक की हालत को गंभीर होता देख चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।