Categories: अपराध

प्रधान से बोली पंचायत सचिव टोटल खर्च का उसका दो परसेंट देना है। डीपीआरओ साहब हर जगह समीक्षा कर रहे हैं

पूरे सोनारन मजरे मनोहरगंज गांव निवासी हरकेश कुमार ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र शौप कर आरोप लगाया कि उनकी ग्राम सभा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी संगीता अग्रहरि ने प्रधान पति को फोन करके कहा कि एडीओ पंचायत साहब ने जांच के लिए बोला है।

जितना टोटल खर्च का उसका दो परसेंट देना है। डीपीआरओ साहब हर जगह समीक्षा कर रहे हैं। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है‌ तथा पीड़ित ने कहा है ।कि ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से उनकी ग्राम सभा के मूल अभिलेख अपने पास न रखकर विकासखंड से चंद कदम की दूरी स्थित एक स्टूडियो जिसके संचालक द्वारा द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल देने के नाम पर वसूली की जाती है।

इस मामले का भी वीडियो वायरल हो रहा है। तथा जिसके पास कर्मचारियों के आईडी पासवर्ड है। जिसके वजह से सरकारी अभिलेखों में वह लगातार छेड़छाड़ कर रहा है। तथा जमकर धनवाही की जाती है ।जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से सब कार्य हो रहे हैं।

More From Author

You May Also Like