Categories: हादसा

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, आठ की हालत नाजुक

न्यूज़ डेस्क:
रायबरेली जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर बरस गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार डंपर ने टेंपो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो जाने की सूचना है।

रायबरेली की तरफ से डंपर वाहन लालगंज आ रहा था। तभी टेंपो की सवारियां लेकर लालगंज से रायबरेली की तरफ जा रहा था। इस दौरान दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हुई। बताया जा रहा है टेंपो में करीब एक दर्जन लोग सवार थे।

घटना की सूचना पाकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है और सभी घायलों नजदीकी अस्पताल में पहुंचा जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

More From Author

You May Also Like