Categories: अपराध

गौशाला में पशुओं की मौत के मामले में नहीं हुई कार्यवाही धरने पर किसान नेता

न्यूज़ डेस्क: डलमऊ की कान्हा गौशाला में मंगलवार को बेजुबान पशुओं की हुई मौत के मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने के लिए किसान नेता रमेश बहादुर सिंह और डलमऊ के समाजसेवी अंकिल दीक्षित धरने पर बैठ गए।
भाजपा नेता के धरने पर बैठने की जानकारी होते ही अधिकारियों में अपना तो परी मच गई।

किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने बताया कि एक दरोगा ने आकर धरने से उठने की बात कही लेकिन धरने पर ही बैठे रहने पर हम अड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन तभी समाप्त होगा जब दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा नेता ने अधिकारियों पर गोवंशीय पशुओं की संख्या कम दिखने को लेकर कड़ी नाराज की जताई। कहा कि लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने से धरने पर बैठने के लिए मजबूर हूं।

इस मौके पर रमेश बहादुर सिंह, अकिल दिक्षीत,वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे

More From Author

You May Also Like