Categories: आयोजन

प्रतिवर्ष की भांति रायबरेली सांसद द्वारा कराया जा रहा है कम्बल वितरण- अतुल सिंह

न्यूज़ डेस्क: रायबरेली के लोकप्रिय सांसद श्री राहुल गाँधी जी द्वारा भेजे गए कंबल का वितरण कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह द्वारा दीनशाह गौरा ब्लाक व डलमऊ ब्लाक के चार न्याय पंचायतों के सैकड़ों जरूरतमंदों को किया गया।इस अवसर पर प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति हम सबके सांसद राहुल जी ने आप सबके लिए ठंडी में ज़रूरतमंदों को कंबल भेजा है|श्री सिंह ने कहा की भाजपा सरकार का जनता से कोई लेना देना नहीं है|

गांव,गरीब,किसान का विकास सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है,देश का हर तबका राहुल गाँधी के साथ है।श्री सिंह ने भाजपा नेता रमेश विधूड़ी द्वारा हम सबकी नेता श्रीमती प्रियंका गाँधी पर अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप जिला समन्वयक छत्रेश टांक,जिला महासचिव संतोष त्रिवेदी,ब्लाक अध्यक्ष दल बहादुर सिंह,ब्लाक अध्यक्ष विनोद सिंह,संजय श्रीवास्तव,गजेन्द्र सिंह,राजेश सिंह,मोहम्मद फारुकी.विनोद बाजपेई,अमर बहादुर यादव,मोहम्मद मोवीन खान,राघवेंद्र सिंह,भोला साहू,भुल्लन यादव,रमेश चौधरी,राकेश सरोज,मेवालाल साहू,अजमेर सिंह,लल्लू राम भारती,सतेन्द्र सिंह,मोहम्मद सईद,प्रदीप अग्निहोत्री,शैलेन्द्र त्यागी,गौरव सिंह,मनोज सिंह,राधेश्याम पाल,हीरालाल मौर्या,राकेश मौर्या सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे|

More From Author

You May Also Like