शौच के गई युवती के साथ छेड़छाड़, दुष्कर्म का प्रयास

ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली

ऊंचाहार, रायबरेली। महिलाओं के प्रति सक्रिय पुलिस महकमा एक युवती के साथ घटित जघन्य अपराध पर गम्भीर नहीं है। शौच के लिए गई युवती पर घात लगाए बैठे तीन दरिंदों ने न सिर्फ उसे सूनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया अपितु प्रतिवाद करने पर उसे मारा पीटा और उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया। इससे भी जी दिल नहीं भरा तो युवती को पेशाब पिलाया। युवती छटपटाती रही छोड़ने की मिन्नते करती रही। लेकिन मनुष्य रुपी भेड़ियों ने उसकी एक न सुनी और अश्लील हरकतें करते हुए उसकी इज्ज़त तार तार कर दी। युवती के साथ गई छोटी बच्ची ने मामले कि सूचना परिवारजन को दी।
यह घटना मंगलवार की सुबह की है। मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव का है। गाँव निवासिनी एक युवती का कहना है कि मंगलवार की सुबह वह एक छः वर्षीय बच्ची के साथ गांव के करीब ही नहर की पटरी के किनारे शौच क्रिया के लिए गई थी। आरोप है कि जैसे ही शौच क्रिया के लिए बैठी थी कि तभी पहले से घात लगाए बैठे गाँव के ही दो सगे भाई समेत एक अन्य युवक ने उसे दबोच लिया और पास की झाड़ियों में उठा ले गए। जहां उसके साथ अश्लील हरकतें की। युवती के साथ इस कदर दरिंदगी की गई कि युवकों ने उसके मुँह पार पेशाब किया फिर पेशाब पिलाया। युवकों ने अपना गुप्तांग उसके मुँह में डाला, इतने से दिल न भरा तो उसकी पिटाई कर दी जिससे युवती बेहोश हो गई। यह घटना क्रम देख रही साथ आई बच्ची ने भागकर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे पारिवारिकजनों के पहुंचने दबंगों ने उसकी मां की भी मारपीटा और सभी को धमकाया जान दे मार डालेंगे। पीड़िता ने परिवारजनों के साथ कोतवाली में प्रार्थना देकर शिकायत दर्ज की कराने की अपील की है। कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने बुधवार को क्षेत्रधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार से शिकायत करने पहुंची जहां काफी इंतज़ार करने के बाद भी वह नहीं मिले।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like