ऊंचाहार गोकना गंगा घाट पर सांसद निधि से बनेगा शवदाह टीन शेड

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली

ऊंचाहार गोकना गंगा घाट पर सांसद निधि से बनेगा शवदाह टीन शेड

– दस लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण , सोनिया गांधी ने दी थी स्वीकृत

ऊंचाहार, रायबरेली। जिले से लोकसभा सदस्य रही सोनिया गांधी द्वारा स्वीकृत शवदाह टीन शेड का निर्माण अब कराया जायेगा। यह निर्माण ऊंचाहार क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर होगा। करीब दस लाख रुपए से होने वाले इस निर्माण का नवरात्रि में आगाज हुआ है।

जिले की पूर्व लोकसभा सांसद सोनिया गांधी से मां गंगा गोकर्ण कल्याण समिति के सचिव जितेंद्र द्विवेदी ने गोकना गंगा घाट पर शवदाह के लिए टीन शेड की मांग की थी । बरसात के दिनों में शमशान घाट पर शवों के अंतिम संस्कार में काफी दिक्कत आती थी । जिसे देखते हुए सोनिया गांधी ने शवदाह टीन शेड के लिए सांसद निधि से दस लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की थी । इससे पहले कि यह काम शुरू होता कि लोकसभा चुनाव को घोषणा हो गई और आदर्श आचार संहिता लागू से यह योजना रुक गई । चुनाव समाप्त हुआ तो इसकी प्रक्रिया आगे बढ़ी और मंगलवार को नवरात्रि में इसका आगाज हो गया । गोकना गंगा घाट के किनारे शमशान घाट पर इसकी नींव खोदी गई है । बताया जाता है कि एक माह के अंदर इसका निर्माण पूर्ण हो जायेगा । इसमें करीब बीस शवों का एक साथ अंतिम संस्कार हो सकेगा ।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like