श्रमिक की मौत के बाद गांव में पसरा सन्नाटा
मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली: पूरे डेलई मजरे बेनी कांमा गांव में सात दिन पूर्व पैसे के लेनदेन को लेकर श्रमिक को चार लोगों द्वारा लाठी डंडों से लहू लुहान कर आरोपी फरार हो गए थे। शनिवार को एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक ने तहरीर देकर चार लोगों को नामजद किया था।चारों आरोपितों पर केस दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया था।
उक्त गांव निवासी राज बहादुर के चार बेटे हैं। चार साल पहले पिता की मौत हो चुकी। पिता की मौत के बाद सभी बेटे मजदूरी का कार्य करके परिवार का भरण पोषण करते हैं।तीसरे नंबर का बेटा अजीत कुमार गांव के ही लकड़ी ठेकेदार छोटे लाल के यहां मजदूरी का कार्य करता था।
भाईहरीश का आरोप है कि एक सप्ताह पहले मजदूरी का पैसा मांगने के लिए ठेकेदार के घर गया था ।ठेकेदार ने पैसा देने से मना कर दिया था। पैसे को लेकर कुछ कहा सुनी हुई थी। इसके बाद ठेकेदार तथा उनके तीन साथियों ने मिलकर लाठी डंडों से मारपीट की थी। जिसका उपचार जिला के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था। उपचार के दौरान शनिवार की शाम 5:00 बजे मौत हो गई।
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव गांव लाया गया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गांव के चारों ओर रास्तों पर कई थानों की पुलिस लगाई गई। पुलिस की मौजूदगी में गांव में ही शव को दफन किया गया। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि तहरीर के आधार पर छोटेलाल कारण धर्मेंद्र अर्जुन तथा जियालाल को जेल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में परिवर्तन किया जाएगा।
इनसेट
मृतक अजीत कुमार की शादी 10 महीने पहले बटौवापुर थाना ऊंचाहार निवासी संगीता के साथ हुई थी। पति की मौत के बाद पत्नी तथा मां श्यामा देवी का रो रो कर बुरा हाल है।