भाभी ने देवर पर लगाया छेड़खानी करने का आरोप, केस दर्ज

रायबरेली:
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने अपने ही देवर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने महिला के देवर व उसकी सास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

घटना कोतवाली क्षेत्र के सलेथू गांव की है। गांव निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते दो जून की रात वह अपने बच्चों के साथ घर के बरामदे में लेटी थी। आरोप है कि रात करीब साढ़े दस बजे उनका देवर गंदी नियत से चारपाई पर आकर उसके कपड़े फाड़ने लगा, भुक्तभोगी महिला के चीख पुकार मचाने पर आरोपी बाग की तरफ भाग गया।

आरोप है जाते जाते आरोपी ने उसे धमकाकर दोबारा मुंह दिखाने लायक न छोड़ने की धमकी भी दी।आपबीती अपनी सास से बताने पर आरोप है कि उन्होंने गालियां देते हुए घर से भगाने की धमकी दी। मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी देवर व सास के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

More From Author

You May Also Like