Categories: हादसा

परीक्षा देकर घर लौट रहे बाइक सवार दो छात्र ओवरटेक करते समय पिकप से टकरा गये। घटना में दोनों के सिर व हाथ पैर में चोटें आईं।

ऊंचाहार। परीक्षा देकर घर लौट रहे बाइक सवार दो छात्र ओवरटेक करते समय पिकप से टकरा गये। घटना में दोनों के सिर व हाथ पैर में चोटें आईं। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किय गया है।

क्षेत्र के पूरे लल्ला सिंह का कोट गांव निवासी शिवा (15) पुत्र सुखलाल व गोपापुर मजरे मनीपुर भटेहरी गांव के मंजीत कुमार (15) पुत्र हरीलाल डा. भीमराव अम्बेडकर इंटर कालेज सवैयाधनी में कक्षा 10 के छात्र हैं। सोमवार को वह बाइक से बोर्ड परीक्षा देने जवाहर इंटर कालेज अरखा गए थे। वापस घर लौटते समय अरखा प्लाई फैक्ट्री के पास वह वाहन को ओवरटेक करने लगे तभी सामने आ रही पिकप से टकरा गये। दोनों सड़क पर गिर पड़े। हेलमेट नहीं पहने होने से दोनों का सिर फट गया। हाथ पैर में चोटें आईं।

दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले गए लेकिन हालत गंभीर होने के चलते दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक वहां समेत भाग निकला। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।

More From Author

You May Also Like