Categories: अपराध

एआई से बब्बर शेर बनाने वाले युवक पर होगी कार्रवाई

न्यूज़ डेस्क।
बाराबंकी जिले के वन रेंज देवा के शाहपुर जंगल में बबर शेर की फोटो शनिवार को वायरल होते ही हड़कंप मच गया। दावा किया गया कि जंगल में बब्बर शेर घूमता देखा गया है। व्हाट्सएप ग्रुपों पर यह तस्वीर पूरा दिन चलती रही।

इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग व पुलिस की टीमों ने जंगल की सघन जांच की। करीब आठ घंटे बाद शाम को पता लगा कि यह फोटो एक युवक ने एआई से बनाकर वायरल किया। युवक पर विधिक कार्रवाई हाेगी।

देवा के रेंजर मयंक सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे के बाद क्षेत्र के शाहपुर जंगल में बबर शेर की फोटो वायरल हु़ई तो लोग चर्चा करने लगे। वन अधिकारियों ने साइबर माध्यम से जांच आगे बढ़ाई तो पूरी कहानी सामने आ गई।

फोटोग्राफ शाहपुर के युवक अरुण कुमार ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक की मदद से तैयार की थी। पहले तो युवक ने टीम को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में स्वीकार कर लिया कि उसने ही एआई से बनाई फर्जी तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैलाया।

एसडीओ अवधेश वर्मा ने बताया कि अपील की गई है कि इस तरह की भ्रामक पोस्टों से बचें और किसी भी संदिग्ध जानकारी को सत्यापन के बिना साझा न करें। युवक पर विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।

More From Author

You May Also Like