सड़क किनारे गड्ढे में ट्रैक्टर सहित चालक डूबा, मौत की खबर से परिवारजनों का रो रोकर बुराहाल

न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली जनपद में ऊंचाहार के नऊवनहार गांव के पास धान पिटने वाली मशीन के साथ ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 20 फिट गहरे गड्ढे में चला गया। गड्ढे में लगभग 6 फिट पानी भरा था। घटना में ट्रैक्टर चला रहे किसान की डूबकर मौत हो गई।‌

पूरे ननकऊ मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी शुभम यादव उर्फ सोनू (27) पुत्र नरेंद्र यादव किसान थे। वह अपना निजी ट्रैक्टर व कृषि यंत्रों से खेती का काम करते थे।

शुक्रवार की सुबह 6 बजे वह धान पीटने की मशीन लेकर पिपरहा गांव जा रहे थे। उनके लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊंचाहार बाईपास नऊवनहार गांव के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर राजमार्ग के किनारे बने गड्ढे में चला गया।

ट्रैक्टर के गड्ढे में गिरते समय उनका सिर स्टेयरिंग में लड़ गया और वह पानी में गिर गए और बाहर नहीं निकल सके। इससे डूबकर उनकी मौत हो गई। ट्रैक्टर व मशीन भी पानी डूब गई। कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि पानी में डूबने से युवक की मौत हुई है।

More From Author

You May Also Like