Categories: प्रशासन

डलमऊ कोतवाल लाइन हाजिर, दो दारोगा निलंबित

रायबरेली- एसपी डॉ यशवीर सिंह ने की बड़ी कार्रवाई की है। डलमऊ कोतवाल समेत दो दारोगा पर गिरी गाज। सात निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव। डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन सोनकर को किया लाइन हाजिर कर दिया है।

वही डलमऊ में तैनात दरोगा शशांक पांडे और दरोगा चन्द्रवीर सिंह को किया निलंबित कर दिया है। एसपी के कार्यकाल में हुई पहली बड़ी कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया। पूर्व में हटाये गए एसपी के पीआरओ, डलमऊ के नए कोतवाल होंगे श्याम कुमार पाल होंगे।

उन्नाव में कोतवाल के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन सोनकर पर उन्नाव में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। माना जा रहा है कि मुकदमा दर्ज होने के कारण उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। डलमऊ के लोगों का कहना है कि थाने में दलाल हावी हो गए थे।

More From Author

You May Also Like