बदमाशों ने छात्रा का किया अपहरण

न्यूज डेस्क, रायबरेली: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गुरूगुजपुर थाना जगतपुर में परीक्षा देने जा रही छात्रा को पल्सर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने अगवा कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर परिवार तथा गांव में कोहराम मच गया। क्षेत्राधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षिका तथा पारिवारजनों से जानकारी ली।

पूरे अवस्थी मजरे अलावलपुर गांव निवासी रिचा बाजपेई गुरुगुजपुर विद्यालय में कक्षा 12 की छात्रा है। विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू की गई। इसलिए रिचा अपनी सहेली अनन्या के साथ दोपहर लगभग 12:00 बजे साइकिल से विद्यालय जा रही थी। घर से लगभग 500 मीटर दूर जाने के बाद पीछे से पहुंचे पल्सर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोक लिया।

दोनों छात्राएं कुछ समझ पाती इससे पहले सहेली को धक्का मार कर गिरा दिया और नकाबपोश बदमाशों छात्रा को बाइक में बिठाकर फरार हो गए। छात्रा की सहेली ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षिका को घटना की जानकारी दी। विद्यालय की ओर से परिजनों तथा पुलिस को सूचित किया गया। छात्रा के अपहरण की जानकारी होते ही परिवार तथा गांव में कोहराम मच गया।

छात्रा के पिता युगल किशोर तथा माता वर्षा उपचार के लिए प्रतापगढ़ गए हुए थे।जिन्हें परिजनों द्वारा सूचना दी गई। घर लौटने पर मां ने थाने में तहरीर देकर गांव के एक युवक को नाम जद करते हुए छेड़खानी तथा अपहरण का आरोप लगाया है।घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण को लेकर पुलिस की निंदा की गई है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है
क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like