ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ऊंचाहार , रायबरेली । तालाब पटने से पूरा गांव की जल निकासी की समस्या से जूझ रहा है। नाली निर्माण न होने से बरसात और घर का पानी गांव में जमा होने से बढ रहे खतरे पर को लेकर परेशान ग्रामीणों लामबंद होकर। समस्या के निराकरण के लिए तहसील पहुंचे और प्रदर्शन करके एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है ।

मामला विकास खंड के लोदीपुर मजरे कंदरावा का गाँव है। इन गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक पुराना तालाब था जिसमें पूरे गाँव के निकासी का पानी समाहित होता था। किन्तु जब से तालाब को पाट दिया गया है तबसे गांव का पानी नहीं निकल पा रहा है। बरसात और घरों का पानी गांव में भरा हुआ है । गांव के रास्ते भी कीचड़ से सराबोर है , जिससे आवागमन में भी असुविधा होती है। गाँव में जल जमा रहता है। जिससे संक्रामक रोग फैलने की अधिक संभावना है।

इस समस्या को लेकर ग्रामीण मंगलवार को तहसील पहुंचे और उन्होंने उग्र प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा है । इस मौके पर श्यामलाल , शिव प्रताप , राज कुमारी , देव कली, उर्मिला , प्रेम कली, चंद्र कली, भगौती, आशा , मालती , सुशीला देवी , राजरानी ,संपत देवी , तारावती आदि मौजूद थे ।

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like