प्रतिभागी बच्चियों को एनटीपीसी ने दी सपनों की उड़ान

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली।
करियर संवारने के लिए बालिकाएं अपने अंदर चाहत पैदा करें और गोल को केन्द्र में रखकर इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ें तो निश्चित रूप से वो अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगी।
उक्त विचार परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित साइकिल वितरण समारोह में व्यक्त किए। यह समारोह एनटीपीसी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत प्रतिभाग करने वाली ग्रामीण बालिकाओं को नैगम सामाजिक दायित्व के तहत साइकिल वितरण के लिए आयोजित किया गया था।
एनटीपीसी के द्वारा बालिकाओं के भविष्य को संवारने के लिए इस तरह के विशेष कार्यक्रम करने की प्रशंसा करते हुए परियोजना प्रमुख ने कहा कि एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति जिस शिद्दत और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।
साइकिल वितरण के कार्य को एक अच्छी पहल बताते हुए प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती तरुणा छाबड़ा ने कहा कि यह साइकिल इन बालिकाओं के लिए ना केवल छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने एवं स्कूल और कोचिंग आने-जाने में सुविधा प्रदान करेगी बल्कि इनके करियर को बुलंदी पर ले जाने के लिए एक पंख साबित होगी।
इस अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने बच्चियों का हौसला बढ़ाते हुए उनसे वाद-संवाद किया और डर के आगे जीत है के मंत्र को साझा करते हुए उन्हें किसी भी परिस्थिति से लड़ने एवं निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रबंधक (सीएसआर) स्नेहा त्रिपाठी ने बताया कि एनटीपीसी के बालिका सशक्तिकरण अभियान में शामिल होने वाली सभी 120 बालिकाओं को एनटीपीसी की तरफ से उनके स्कूल आने-जाने के लिए निशुल्क साइकिलें मुहैया कराई गई हैं। समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस अवसर पर जसौली के ग्राम प्रधान शमशाद, बहेरवा के ग्राम प्रधान रईस और मुरारमऊ के ग्राम प्रधान जितेन्द्र सिंह, एसोसिएशन व यूनियन के अध्यक्षों ने बालिकाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. दिशा अवस्थी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
संपूर्ण कार्यक्रम में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की सदस्याएं उपस्थित रहीं।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like