दो शातिर अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ में एक को लगी गोली

न्यूज नेटवर्क।
बाराबंकी जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात स्वाट सर्विलांस टीम तथा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम और अन्तरजनपदीय अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया। उसके साथी को भी मौके से दबोच लिया गया। दोनों के पास से चोरी की बाइक, अवैध तमंचा, कारतूस और लूटी गई नकदी बरामद की गई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस टीम क्षेत्र में चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सोमैया नगर के पास एक अपाचे बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन संदिग्ध युवक बाइक तेज रफ्तार से भगाने लगे।

पुलिस ने पीछा किया तो शुगर मिल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इस पर दोनों बदमाश पैदल भागने लगे और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी।

घायल बदमाश की पहचान रघुवीर पांडेय पुत्र अवधेश पांडेय निवासी सदरौना, काशीराम कॉलोनी थाना पारा, जनपद लखनऊ के रूप में हुई है। उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। उसके साथी अजय दीक्षित उर्फ शुभम पुत्र स्व. ललित निवासी एसटीपी चौराहा, बीबीडी थाना क्षेत्र लखनऊ, मूल निवासी दिबियापुर थाना बिल्हौर, कानपुर नगर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

More From Author

You May Also Like