डीएम ने किया निर्माणाधीन बाईपास का निरीक्षण, संबंधित को दिए निर्देश

मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। हाइवे के बाईपास में रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज का जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने निरीक्षण किया है। जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त ओवरब्रिज का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
नेशनल हाइवे ऑथारिटी ऑफ इण्डिया द्वारा रायबरेली से प्रयागराज तक सड़क चौड़ीकरण कार्य कराया जा रहा। यह कार्य महाकुम्भ से पहले पूर्ण होना है। चौड़ीकरण कार्य में कई जगह ओवरब्रिज का निर्माण करवाया जा रहा है। इनमें तकरीबन सभी ओवरब्रिज निर्माणाधीन है। शनिवार की दोपहर जिलाधिकारी हर्षिता ने अपने मातहतों के साथ खोजनपुर से पूरे राठौर रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया है। जिलाधिकारी ने श्रमिकों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ कार्य करने और एनएचएआई के अधिकारियों गुणवत्ता युक्त और जल्द जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ओवरब्रिज निर्माण में किसी प्रकार की शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी सख्त नजर आईं है।
प्रोजेक्ट मैनेजर रतेंद्र कुमार ने बताया जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने ओवरब्रिज का निरीक्षण किया है और निर्माण जल्द पूर्ण करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान एडीएम, सीओ सिटी अमित सिंह, सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार, एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, कोतवाल संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like