Categories: हादसा

चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो की मौके पर मौत

रायबरेली सरेनी रविवार की शाम को चार पहिया वाहन चालक ने सामने से बाइक में टक्कर मार दिया इससे बाइक चालक व पीछे बैठा सवार घायल हो गए । राहगीरों  ने दोनों को सी एच सी लालगंज पहुंचाया जहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया इससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में  ले लिया है।  यह हादसा सरेनी लालगंज मार्ग के बीसा खेड़ा मोड़ के पास हुआ। 

लालगंज थाने के कुर्मी सराय गांव के रहने वाले नीरज पटेल उम्र 40 वर्ष पुत्र राजेंद्र बहादुर आज बाइक से लालगंज से वापस घर आ रहे थे।  जैसे ही वह बेहटा चौराहे पर पहुंचे तो सरेनी थाने के बन डई गांव के रहने वाले लाल बहादुर सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर सिंह ने उससे पंडित पुरवा तक ले चलने का आग्रह किया । नीरज ने उन्हें बाइक में बैठा लिया और दोनों चल पड़े। लेकिन जैसे ही बी सा खेड़ा मोड़ के सामने पहुंचे तो सामने से आ रहे चार पहिया वाहन के चालक ने बाइक में  टक्कर मार दिया इससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

राहगीरों की मदद से दोनों को सी एच सी लालगंज भेजा गया जहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।  लाल बहादुर अविवाहित थे घटना से नीरज की पत्नी सीमा बेटी महिमा मुस्कान का रो-रोकर बुरा हाल है।  पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है  । चालक ने  हेलमेट भी लगा रखा था। कोतवाल शिवाकांत पांडे का कहना है कि शवों को कब्जे में ले लिया गया है । 

More From Author

You May Also Like