कार्तिक पूर्णिमा पर आठ लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

न्यूज डेस्क।

रायबरेली के डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को जनपद ही नही अपितु सुदूर जनपदों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने डलमऊ के राजघाट, वीआईपी घाट, रानीसिवाला घाट, पक्का घाट, संकटमोचन घाट, पथवारी देवी घाट, महावीरन घाट, राजानेवज सिंह घाट, छोटा मठ, बड़ा मठ घाट, तराई आदि घाटों पर पतित पावनी मां गंगा के पवित्र आंचल में कुटुम्ब के साथ हर हर गंगे के जयकारों के साथ आस्था की डुबकी लगाई।
गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर बने देवी देवताओं के मंदिरों में पूजन अर्चन कर अपने तीर्थ पुरोहितों को यथाशक्ति दान दक्षिणा देकर परिवार कल्याण की कामना की।
डलमऊ बड़ा मठ के महामंड़लेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद ने कार्तिक पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां गंगा की जलधारा में सभी देवता स्नान करते हैं, इस दिन गंगा में स्नान करने वाले साधकों को सभी देवताओं की कृपा प्राप्त होती हैं। पूर्णिमा स्नान के बाद अन्नदान व गर्म कपड़ों का दान करने से विशेष पूण्य की प्राप्ति होती है।
नगर पंचायत अध्यक्ष पं. बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि पूर्णिमा पर करीब आठ लाख श्रद्धालुओं

More From Author

You May Also Like