Categories: हादसा

आग की चपेट में आने से बालक की मौत

न्यूज़ डेस्क। बलरामपुर जनपद में दीपावली की देर शाम पचपेड़वा क्षेत्र में नगर के स्टेशन मोड़ चौराहे पर स्थित रमजान किराना स्टोर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि करीब चार लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

हादसे में दुकान पर बैठे जाकिर (30) और उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र सुभान गंभीर रूप से झुलस गए। इलाज के दौरान मासूम सुभान की मौत हो गई। जबकि जाकिर का उपचार बहराइच में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, दुकान मालिक रमजान किसी काम से बाहर गए हुए थे। बताया गया कि दीपावली के मौके पर किराए के मकान में रह रहे मकान मालिक शिवकुमार ने शाम करीब साढ़े छह बजे दीपक जलाया था। थोड़ी देर बाद दुकान में अचानक आग लग गई। उस समय जाकिर और उनका बेटा सुभान दुकान में मौजूद थे। आग बुझाने और सामान निकालने के प्रयास में दोनों झुलस गए।

स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। झुलसे पिता-पुत्र को सीएचसी पचपेड़वा पहुंचाया गया, जहां से जिला अस्पताल और फिर बहराइच रेफर किया गया। वहीं इलाज के दौरान मासूम सुभान ने दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक ओपी चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। परिजनों द्वारा बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

More From Author

You May Also Like