Categories: हादसा

अज्ञात कारणों से छप्पर में आग, बुजुर्ग की जलकर मौत

न्यूज़ डेस्क:
डलमऊ ब्लॉग के गंगापुर बरस गांव में बुधवार की रात छप्पर में अज्ञात कारण से आग लग गई। घटना में छप्पर के नीचे सो रहे बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

परिवारजन का कहना है कि बुजुर्ग काशी प्रसाद (65) बुधवार की रात गांव के बाहर छप्पर के नीचे सो रहे थे। देर रात अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई। जब तक काशी प्रसाद कुछ समझते तब तक आग की लपटों से वह घिर गए। शोर सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बुजुर्ग की आग में जलकर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवारजन का रो रो कर बुरा हाल है।

तहसीलदार उमेश चंद्र का कहना है कि लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जा रही है।

More From Author

You May Also Like