Categories:
अपराध
रिश्तेदारी में निमंत्रण देने गये सगे भाइयों की दबंगों ने की पिटाई
ऊंचाहार-रिश्तेदारी में निमंत्रण देने गये सगे भाइयों की दबंगों ने पिटाई कर दी, कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई है।
गुलरिहा मजरे सवैयाधनी गाँव निवासी बृजेश पाण्डेय का कहना है कि उसके घर में शादी कार्यक्रम है।शुक्रवार को वो अपने भाई अंकेश पांडेय के साथ पूरे चाँदन मजरे सवैया राजे गांव में रिश्तेदारी में निमंत्रण देने गया हुआ था।उसके रिश्तेदारों से रंजिश रखने वाले पड़ोसियों ने उससे दरवाजे खड़ी बाइक हटाने को कहा, इस दौरान बाइक हटाते समय आरोप है कि कुछ लोगों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी और बीचबचाव करने पर भाई अंकेश को भी मारा पीटा।
कोतवाल सजंय कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।