रेल पटरी पर मिट्टी डालने के मामले पर एफआइआर दर्ज
रायबरेली: रायबरेली रघुराज सिंह पैसेंजर ट्रेन रविवार की रात रघुराज सिंह स्टेशन के पास डीरेल होते होते बची। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। रेल पटरी पर मिट्टी डालने की खबर से रेल विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
सोमवार को आरपीएफ ने अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि उच्चाधिकारियों ने भी जांच के आदेश दिए हैं। सोमवार को पूरा दिन लोग इसी घटना को लेकर लोग दिन भर चर्चा करते रहे।