ऊंचाहार-दुकान पर बैठे युवक पर दबंगों ने लोहे की रॉड व पाइप से हमला कर उसे घायल कर दिया, बीचबचाव करने आये दो अन्य युवकों को भी मारापीटा।इस दौरान आरोप है कि फायरिंग भी की गई,घटना में एक युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
छिपिया गाँव निवासी सर्वेश कुमार शुक्ला का कहना है कि हमारा छोटा बेटा आशुतोष घर पर परचून की दुकान पर बैठा हुआ था, इसी बीच पड़ोस के गाँव निम्बावर निवासी एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और लोहे की रॉड व पाइप से उसे पीटना शुरू कर दिया।बीचबचाव करने आये बड़े भाई का बेटे शिवम शुक्ला व पड़ोसी गोलू को भी मारापीटा।इस दौरान दबंगों ने फायरिंग भी की।घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आशुतोष को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
कोतवाल सजंय कुमार का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है।
