डीजे वाहन की रंगाई कर रहा युवक आग की चपेट में आकर झुलसा

मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। डीजे के लिए उपयोग होने वाले वाहन को पेंट करते समय एक युवक अचानक लगी आग की चपेट में आकर झुलस गया। उसे गम्भीर हालत में एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

 

कोतवाली क्षेत्र के पूरे पलऊ गाँव निवासी अंकित यादव 24 वर्ष सोमवार की रात घर पर अपने डीजे वाहन को पेंट कर रहा था, पेंट करते समय उसका हाथ सहित कई हिस्से पर तारपीन भर गया। बताते हैं कि पेंटिंग में इस्तेमाल होने वाले तारपीन के तेल की वजह से पास में जल रही आग की चपेट में आने से अंकित का पैर झुलस गया, परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि युवक आग की चपेट में आने से झुलसा हैं, जिसका उपचार किया जा रहा है।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like