लालगंज रायबरेली 25 दिसम्बर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में धर्म व राष्ट्र के रक्षार्थ बलिदान हुऐ गुरु गोविंद सिंह साहब के शहीद जादो के याद में बालकों का पथ संचलन निकाला गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायबरेली के विभाग प्रचारक राहुल ने स्वयं सेवको को सम्बोधित करते हुए कहा गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिब जादे जोरावर सिंह, फत्ते सिंह, अजीत सिंह, जुझार सिंह ने 25 दिसम्बर व 28 दिसम्बर को धर्म और राष्ट्र के रक्षार्थ शहीद हुए उन्होंने यूवाओ से हम क्रिसमस तो मनातें इन चारों साहबजादों का बलिदान भूल जाते हैं।
बौद्धिक कि अध्यक्षता पालू सरदार ने किया तीस साल के रुद्र जायसवाल 6 वर्ष के मनराज सिंह आकर्षण का केंद्र रहे।