10 04 2021 09rby 13 09042021 438 21544465 01510

न्यूज़ डेस्क: जतुवा टप्पा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएमओ ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। अचानक सीएचसी पहुंचे सीएमओ डा नवीन चंद्र को देख अस्पताल स्टाफ में अफरा तफरी मच गई । सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान जो समान काम मिला उसकी सूची बनाकर कार्यालय में भेजने की निर्देश।
सीएमओ निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ सफाई के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की समस्या ना हो उपचार के लिए उन्हें लंबा इंतजार ना करना पड़े इसके लिए व्यवस्था चाक-चौबंद की जाए। सीएमओ ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया और उसकी मोबाइल पर फोटो खींची। बाहर से दवा लिखने की शिकायत पर सख्त हृदय देते हुए कहा कि किसी भी दशा में मरीज को बाहर की दवा ना लिखी जाए सभी दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं।
दवा का वितरण किया जाए। इसके बावजूद भी यदि बाहर से दवाई लिखने की शिकायत मिली तो संबंधित चिकित्सकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षक के दौरान सीएससी में तैनात स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *