मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। इन दिनों नौनिहाल छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। इन मामलों में शिक्षा विभाग के अधिकारी संजीदा नहीं है। प्राथमिक विद्यालय के एक नौनिहाल छात्र का नशीला पदार्थ हाथ में लेकर स्कूल की तरफ जाने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है।
प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गया एक नौनिहाल विद्यालय के पास के ही एक दुकान से पान मसाला और तम्बाकू खरीदकर जा रहा था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर बुधवार को इन्टरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद दावा किया जा रहा है कि पान मसाला और तम्बाकू लेकर जा रहा छात्र ग्राम पंचायत कन्दरावाँ के प्रहलादपुर प्राथमिक विद्यालय का छात्र है। जिससे शिक्षक ने नशीली सामग्री मंगवाई थी। इससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि किस तरह से विद्यालय में छात्रों के प्रति अनदेखी की जा रही है। ऐसे मामलों में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी गम्भीर नहीं हैं।
पूरे मामले पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जाँच के बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह कार्रवाई मात्र स्पष्टीकरण तक ही सीमित होती है या इसपर कोई प्रभावी कार्रवाई होती है।