आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को 2 माह से नहीं मिला राशन

रायबरेली : छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर अक्षर ज्ञान के साथ पोषाहार दिया जाता है। गर्भवती व धात्री महिलाओं को भी स्वस्थ रहने के दलिया, दाल व तेल दिया जाता है। करीब दो माह से जिले में पोषाहार नहीं बांटा गया। गांव में लोग पोषाहर न मिलने को लेकर नाराज हैं।

जिले में 2833 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों में 2.46 लाख से अधिक बच्चे और 41829 महिलाएं पंजीकृत हैं। इन लाभार्थियों को हर माह दाल, दलिया और तेल का वितरण किया जाता है, लेकिन बीते दो माह से बच्चों व महिलाओं को पोषाहार का वितरण नहीं किया गया है। पोषाहार न मिलने से कम वजन के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी विनय कुमार का कहना है कि आगरा में पोषाहार के कालाबाजारी करने का मामला प्रकाश में आने के बाद से पोषाहार की सप्लाई बंद चल रही है। जांच पूरी होने के बाद पोषाहार आने की उम्मीद है। आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने और बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के साथ-साथ उनकी पढ़ाई पर ध्यान देने के निर्देश सभी कार्यकत्रियों को दिए गए हैं।

More From Author

You May Also Like