पेंड से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत

रायबरेली।  गदागंज थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी दिलीप कुमार सोमवार को गोड़ा गांव की ओर किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई। हादसे में दिलीप कुमार को गंभीर रूप में घायल हो गए।

 

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन उनको सीएचसी लेकर गए, रास्ते में उनकी मौत हो गई। हादसे में पति की मौत होने की खबर मिलते ही मृतक की पत्नी सुमन देवी वह दो बेटियां सती, राधना, का रो-रो कर बुरा हाल है।

आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। यदि हेलमेट होता तो यह हादसा न होता। थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने कहा कि हादसे में युवक की मौत होने की सूचना मिली है । जांच की जा रही है।‌

More From Author

You May Also Like