Categories: प्रशासन

टीम ने की विकास कार्यों की जांच

ऊंचाहार। अरखा ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम बुधवार को गांव पहुंची। हैंडपंप रिबोर, इंटरलाकिंग व स्ट्रीट लाइटों की जांच की। अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट डीएम कै सौंपने की बात कही है।

गांव के अभिषेक कुमार ने डीएम विकास कार्यों में खरीदी गई सामग्री में वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर जांच अधिशाषी अभियंता नलकूप कलाम आजाद व जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह को सौंपी गई।

दोनों अधिकारी बुधवार को गांव पहुंचे और अभिलेखों की जांच के बाद स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान हैंडपंप रिबोर पाए गए। इंटरलाकिंग भी लगी मिलीं। स्ट्रीट लाइटें भी लगी हुई पाई गई। जबकि इंटरलाकिंग भी ठीक मिली है।

पंचायत भवन में हुए कायाकल्प व विकास भवन की बाउंड्री भी ऱगी पुती मिली। एक्सईएन नलकूप ने बताया कि शिकायत की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।

More From Author

You May Also Like