Categories:
आयोजन
आयोजित हुई भगवान धन्वंतरि की पूजा
न्यूज़ डेस्क: भगवान धनवंतरी का 18/10/2025 को विजय हर्बल्स फार्मास्युटिकल्स ग्राम व पोस्ट हरदोई रायबरेली के परिसर में गणमान्य सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति में पूजन समारोह का विधिवत आयोजन संपन्न कराया गया।
इस शुभ अवसर पर प्रदेश के पूर्व राजकीय विश्लेषक श्री ज्ञानेंद्र सिंह , श्री अरविंद कटियार एवं डॉ जे के गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति रही l उक्त पूर्व राजकीय विश्लेषको के मार्ग दर्शन से फर्म में उच्च गुणवत्ता युक्त औषधियों का निर्माण कार्य वर्ष 2013 से सुचारू रूप से चल रहा है l भगवान धनवंतरी से सभी देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई l