Categories: हादसा

निर्माणाधीन गंगा पुल के पास नहाने गया युवक गंगा में डूब गया इससे हड़कंप मच गया

सरेनी: गुरुवार की दोपहर को सरदार गंज निर्माणाधीन गंगा पुल के पास नहाने गया युवक गंगा में डूब गया इससे हड़कंप मच गया । पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर नदी में जाल डलवाया लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल सका है।

थाना क्षेत्र के मल्लाही मजरे रालपुर गांव का रहने वाला अमन कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र चंपू उर्फ राम प्रकाश आज दोपहर करीब दो बजे सरदारगंज निर्माणाधीन पुल के पास गंगा में स्नान कर रहा था।  तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा । पुल पर काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया और मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक वह डूब चुका था।

ग्राम प्रधान कमलेश यादव व संजय मौर्य ने घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी तो नायब तहसीलदार शिवम सिंह राठौर मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर नदी में जाल डलवाया लेकिन समाचार लिखे जाने तक गोताखोरों को सफलता हाथ नहीं लगी है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । पुलिस का कहना है की खोज अभी भी जारी है । 

More From Author

You May Also Like