Categories:
ब्रेकिंग न्यूज़
रायबरेली के इस धार्मिक नगर में बनेंगे दो ओवर ब्रिज, जाम से मिलेगी निजात
रायबरेली: जनपद के धार्मिक नगर डलमऊ में दो ओवर ब्रिज बनेंगे। ब्रिज बनाने के लिए मिट्टी टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है। लोगों का कहना है जाम से अब राहत मिलेगी।
डलमऊ के मुराई बाग रेलवे क्रासिंग पर हर दिन राहगीरों को व वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जनता की मांग को देखते हुए शासन ने दो ओवर ब्रिज स्वीकृत कर दिए हैं। मुंशीगंज रोड़ पर मिट्टी टेस्टिंग का काम भी शुरू हो गया है।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि सात सौu मीटर लंबी ओवर ब्रिज स्वीकृत हुआ है, जिसे सेतु निगम बनाएगा। टेस्टिंग का काम शुरू होते ही लोगों में खुशी का महौल है। दीपक सोनी, पुरुषोत्तम शुक्ल, कांग्रेसी नेता संदीप चौधरी ने ओवर ब्रिज का काम शुरू होने पर खुशी जताई है।