Categories: अपराध

स्कूल में बच्चों के सामने दो शिक्षिकाओं में मारपीट, दहशत में बच्चे अभिभावक परेशान

डलमऊ । परिषदीय विद्यालयों में आए दिन हो रहे विवाद से शिक्षा का माहौल खराब हो रहा है शिक्षिकाओं के बीच मारपीट एवं गाली गलौज की घटनाएं आम बात हो गई है स्कूल आने वाले बच्चे अब विद्यालय आने से भी कतरा रहे हैं अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से परहेज कर रहे हैं 

विकासखंड डलमऊ के प्राथमिक विद्यालय सुरसना में शिक्षिकाओं के बीच आए दिन हो रहे विवाद से शिक्षण व्यवस्था चौपट हो गई है शिक्षिकाओं के दो गुटों में आए दिन विवाद एवं मारपीट की घटनाओं से शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं पुलिस भी परेशान है बुधवार को शिक्षिकाओं के बीच हुई मारपीट के बाद गुरुवार को विद्यालय खुलने पर एक बार फिर शिक्षिकाएं आमने-सामने  आ गई।

शिक्षिका सिद्धि बाजपेई का आरोप है कि विद्यालय की एक शिक्षिका के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आई बुधवार को भी मारपीट की घटना हुई थी गुरुवार को मारपीट के बाद विद्यालय में अफरा तफरी मच गई अभिभावकों का गेट के बाहर जमावड़ा लग गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे लेकिन किसी ने विद्यालय के अंदर जाने की हिम्मत नहीं हुई अभिभावकों का कहना है कि यदि कोई भी विद्यालय के अंदर अभिभावक जाता है तो शिक्षिका  उसे बेइज्जत करके भगा देती है।

घटना के बाद डलमऊ पुलिस भी मौके पर पहुंची शिक्षिकाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ खंड शिक्षा अधिकारी नंदलाल रजक  भी मौके पर पहुंचे और शिक्षिकाओं के बयान दर्ज किया सिद्धि वाजपेई को गंभीर चोट होने के चलते एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया गया जहां से उन्हें रायबरेली रेफर किया गया है ।
 

More From Author

You May Also Like