Categories: आयोजन

शुभम गौड़ के कंधों पर भारत विकास परिषद की जिम्मेदारी, बनाए गए डलमऊ शाखा अध्यक्ष

 

न्यूज नेटवर्क रायबरेली।
नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को भारत विकास परिषद की रायबरेली शाखा के डलमऊ शाखा का विस्तार किया गया। नई कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री देवेन्द्र स्वरूप शुक्ला, उपाध्यक्ष श्री नवल किशोर बाजपेई, महासचिव श्री एस. के. सक्सेना, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बृजेश दत्त गौड़, अरविंद श्रीवास्तव अध्यक्ष भारत विकास परिषद रायबरेली विशेष रूप से उपस्थित रहे,

समारोह में परिषद के संरक्षक श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष राकेश मिश्रा, शाखा सेवा संयोजक राजा राम मौर्य, शिव कुमार गुप्ता व अशोक मिश्रा का शाखा के गठन में सहयोग सराहनीय रहा।

यह है भारत विकास परिषद का परिचय

भारत विकास परिषद एक गैर-राजनीतिक, सामाजिक-सांस्कृतिक स्वयंसेवी संस्था है जिसकी स्थापना १९६३ में “स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत” के लक्ष्य के साथ की गई थी। यह सेवा और संस्कार के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है।

डलमऊ शाखा के नव निर्वाचित अध्यक्ष शुभम गौड़ ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। संगठन की ओर से उन्हें दिए गए पद की जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।

More From Author

You May Also Like