Img 20241029 201151

युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

डलमऊ रायबरेली
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नगरूमऊ गांव में मंगलवार को युवक की आत्महत्या के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

गांव निवासी पंचम का 25 वर्षीय बेटा बलवंत से प्रेम प्रसंग में हुए विवाद के चलते घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी परिजनों का आरोप है की घटना के समय बेटे ने प्रेमिका को वीडियो कॉल करके घटना की जानकारी दी लेकिन युवती ने मना करने के बजाय उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित कर दिया।

गुरुवार को शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव वापस आने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया आरोपी एवं उसके पिता एवं परिजनों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे गुरुवार को परिजनों की आक्रोश को देखते हुए डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बूझकर शव का अंतिम संस्कार कराया।

कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि पिता पंचम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्यवाही की जा रही है।

Similar Posts