डलमऊ रायबरेली
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नगरूमऊ गांव में मंगलवार को युवक की आत्महत्या के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
गांव निवासी पंचम का 25 वर्षीय बेटा बलवंत से प्रेम प्रसंग में हुए विवाद के चलते घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी परिजनों का आरोप है की घटना के समय बेटे ने प्रेमिका को वीडियो कॉल करके घटना की जानकारी दी लेकिन युवती ने मना करने के बजाय उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित कर दिया।
गुरुवार को शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव वापस आने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया आरोपी एवं उसके पिता एवं परिजनों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे गुरुवार को परिजनों की आक्रोश को देखते हुए डलमऊ कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बूझकर शव का अंतिम संस्कार कराया।
कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि पिता पंचम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्यवाही की जा रही है।