जब शुरू हुई बोवाई व सिंचाई, तब विभाग ने शुरू कराई सफाई

न्यूज़ डेस्क: सिंचाई विभाग ने ऊंचाहार रजबहा समेत कई माइनरों की सफाई कराई है। किसानों का आरोप है कि ठेकेदारों ने प्रमुख मार्ग और लिंक मार्गों के आसपास मशीन से सफाई करा कर काम बंद कर दिया। नहर जंगली झाडिय़ों से पटी हैं। नहरों की साफ सफाई ठीक से न होने के कारण टेल तक पानी नहीं पहुंचता। गेहूं की सिंचाई का समय चल रहा है किसान सिचाई को लेकर परेशान हैं।

एक सप्ताह पहले ऊंचाहार रजबहा और इससे निकलने वाली सभी माइनरों की जेसीबी मशीन से सफाई कराई थी। गुलरिहा निवासी राजेश सिंह, चंद्रभूषण सिंह बघेल, शिवकुमार पांडेय, विजय तिवारी, रमाकांत पांडेय, रमापति पांडेय, शशिधर, हरीश कुमार आदि किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के कारण ठेकेदार ने लिंक मार्ग व प्रमुख मार्गों के दोनों ओर 50, 50 मीटर जेसीबी मशीन से खोदाई कराई और काम बंद कर चले गए।

पूरी नहर कटीली झाड़ियों से पटी हुई है। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर पूरी नहर की साफ सफाई कराने की मांग की है।

सिंचाई विभाग के अवर अभियंता प्रवीण कुमार पांडेय का कहना है कि प्रथम वरीयता में चड़रई से जमुनापुर तक नहर की सफाई कराई गई है। शेष बची नहर व माइनर की जल्द ही साफ सफाई कराई जाएगी।

More From Author

You May Also Like