स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही से गई नवजात की जान

न्यूज नेटवर्क

रायबरेली जनपद के ऊंचाहार में एम्बुलेंस कर्मियों की लापरवाही से प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत हो गई, परिजनों ने एम्बुलेंस स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

सादे की बाजार मजरे अरखा निवासी शिवमिलन ने बताया कि उसने पत्नी सविता को रविवार की सुबह प्रसव हेतु नगर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया था, दोपहर बाद प्रसव के दौरान पत्नी ने बेटे को जन्म दिया।

हालत गंभीर हो गई तो अस्पताल स्टाफ ने ऑक्सीजन की सुविधा न होने की बात कहकर उसे जिला अस्पताल ले जाने की बात कही।

पीड़ित का आरोप है कि सूचना के डेढ़ घंटे बाद एम्बुलेंस सीएचसी पहुँची तब तक नवजात की मौत हो चुकी थी।परिजनों ने लापरवाही बरतने वाले एम्बुलेंस स्टाफ के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है।

More From Author

You May Also Like