Categories: हादसा

सड़क हादसे में श्रमिक की मौत

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी में मजदूरी करके साइकिल से वापस घर जा रहे दैनिक श्रमिक की डंफर की चपेट में आकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के डूडीबाग मजरे मतरौली निवासी विजय यादव 45 वर्ष एनटीपीसी में दैनिक श्रमिक है। गुरुवार को ड्यूटी खत्म करके साइकिल से वापस अपने घर डूडीबाग जा रहा था। तभी रास्ते में खोजनपुर गांव के पास स्थित एसजेएस स्कूल के सामने लखनऊ प्रयागराज राज्य मार्ग पर नेशनल हाइवे निर्माण में लगी डंफर ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना में संलिप्त डंफर को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

More From Author

You May Also Like