किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली : अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले मंगलवार को किसान नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। उनका कहना है कि किसान महंगाई से परेशान हैं। मनरेगा में मजदूरी कम होने से गरीबों को दो वक्त के भोजन का प्रबंध करना मुश्किल हो रहा है।

सरकार को मनरेगा योजना की मजदूरी बढ़ाकर 600 रुपये करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चार साल से किसानों की समस्याओं पर सरकार ने कुछ भी नहीं किया। जो वादे किए थे, वह भी पूरे नहीं हुए।
किसान उदय भान पटेल का कहना है कि रक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली व अन्य सार्वजनिक उपक्रमों में किए जा रहे निजीकरण को तत्काल रोका जाए। प्रीपेड स्मार्ट मीटर को समाप्त किया जाए। भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 और वन अधिकार कानून को लागू किया होना चाहिए। इस दौरान उदय भान पटेल, देशराज, बृजलाल, गुड्डू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like