Categories: हादसा

सड़क हादसे में चौकी इंचार्ज की मौत, कई सिपाही गंभीर

न्यूज़ डेस्क: रायबरेली में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा रात्रि गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों की गाड़ी हुई हादसे का शिकार हादसे में दरोगा की हुई दर्दनाक मौत वही तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से हुए घायल होने का मामला सामने आया है।

खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगत ढाबा के पास बुधवार को सुबह जहां रात्रि गश्त के दौरान सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गई। जिसमें चौकी इंचार्ज चमन सिंह सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज लाया गया जहां चौकी इंचार्ज चमन सिंह की दर्दनाक मौत हो गई वहीं गंभीर हालत में तीनों पुलिसकर्मी जितेंद्र, उदय व सूर्यभान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

सीएचसी लालगंज ने बताया की चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदोरिया जो सेमरी चौकी इंचार्ज है उनको लाया गया परीक्षण करने पर उनको अमृत पाया गया जो मूल रूप बहराइच के रहने वाले है बाकी जो अन्य लोग घायल है उनको खीरों सीएससी भेजे गए है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया की बहुत ही दुर्भाग्य घटना है अगस्त के दौरान चमन सिंह की मौत हुई है और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल है हमारी पूरी टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

More From Author

You May Also Like